अररिया: पूर्णिया प्रमंडल के सभी उप डाकघरों और शाखा डाकघरों में पीएलआई और आरपीएलआई बीमा का खाता खोलने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को मुख्य डाकघर के प्रांगण में अररिया डाक अनुमंडल के सभी उप डाकपाल और शाखा डाकपाल के साथ एक बैठक की गई.
बैठक की अध्यक्षता डाक अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने की. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक गिरीश कुमार दास और पोस्ट मास्टर बीरेंद्र कुमार मेहता ने सभी उप डाकपाल और शाखा डाकपाल को दिए गए लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं पोस्ट मास्टर अनुप कुमार ने बताया कि यह योजना भारत सरकार और डाक विभाग के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसका लाभ गांव के गरीब से लेकर अमीर तक ले सकते हैं.
डाकघर कम दरों पर दे रहा बीमा
डाक अधीक्षक ने बताया कि सरकार कम दरों में ही बीमा करने के लिए कटिबद्ध है. दूसरी ओर ग्रामीण डाक जीवन बीमा कम पैसे जमा करने पर डाक विभाग अधिक बोनस देती है. डाक जीवन बीमा नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए लागू है. इस बीमा का नौकरी पेशा लोग लाभ उठा सकते हैं. अधीक्षक ने बताया कि डाक जीवन बीमा और खाता खोलने के लिए स्पेशल ड्राइव चार दिसंबर से नए साल के 12 जनवरी तक चलाया जा रहा है.