अररिया: एचआईवी और सामाजिक सुरक्षा को लेकर सीएस के कार्यालय में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. जहां लोगों को एचआईवी जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया. साथ ही इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताए गए.
नासमझी के कारण एचआईवी से हो जाते ग्रसित
एचआईवी एड्स कार्यक्रम के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से मौजूद चिकित्सकों को बिहार सहित अररिया जिले की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस इलाके से काफी संख्या में लोग काम के सिलसिले में भारत के दूसरे राज्यों में जाते हैं. जहां नासमझी के कारण एचआईवी जैसे रोग से ग्रसित होकर वापस आते हैं.
चार तरीकों से फैलता है एड्स
बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि हर विभाग अपनी बैठक का पहला विषय एचआईवी पर करेगा. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा ताकि यह बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैल सके. साथ ही उन्होंने बताया कि चार तरीकों से एड्स फैलता है.