अररिया: कहा जाता है कि धनतेरस के दिन घर में झाड़ू लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. ऐसे में अररिया जिले में झाड़ू की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. साथ ही लोगों द्वारा धनतेरस पर लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां समेत गहने, कपड़े खरीदे जा रहे हैं.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की प्रथा: दरअसल, धनतेरस को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गई है. लोग आज के दिन दुकानों में खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े हैं. मान्यता है कि धनतेरस के दिन किसी भी धातु का सामान खरीदने से लक्ष्मी का आगमन होता है और समृद्धि आती है. इसी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ जुट रही है. धनतेरस के दिन खासकर झाड़ू खरीदने की प्रथा भी काफी पुरानी है. इसके पीछे भी एक लंबी कहानी है. इसलिए लोग झाड़ू की खरीदी करने दुकानों में पहुंच रह रहे हैं.
दुकान सज-धजकर तैयार : बता दें कि अररिया शहर के काली मंदिर चौक से लेकर टाउन हॉल तक दोनों ओर के दुकानदारों ने अपनी दुकान को खूबसूरती से सजाया है. इनमें सामान भी काफी पैमाने में रखी गई है. छोटे से छोटे वस्तुओं की खरीद के लिए लोग दुकान में पहुंच रहे हैं. धनतेरस के दिन कम आमदनी वाले भी कुछ न कुछ जरूर खरीदते हैं.
"धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है. कहा जाता है कि समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई चल-अचल संपत्ति में तेरह गुणा वृद्धि होती है." - कृष्णकांत तिवारी, अररिया ठाकुरबाड़ी के पंडित
बर्तन, वाहन और कुबेर यंत्र खरीदना शुभ: कहा जाता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी के अलावा बर्तन, वाहन और कुबेर यंत्र खरीदना शुभ होता है. इसके अलावा झाड़ू खरीदना भी अच्छा माना जाता है. उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन झाड़ू घर में लाने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है.
इसे भी पढ़े- Dhanteras 2023: मोतिहारी में धनतेरस की धूम, लोग जमकर कर रहे खरीदारी