अररिया: जिले में पुलिस ने एक युवक को रिवाल्वर और 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों सीएसपी संचालक से हुए लूट मामले में जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पता चला था कि युवक के पास हथियार है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह गिरफ्तारी की.
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
बैरगाछी ओपी थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को गुप्त सूचना के आधार पर उसके दुकान से गिरफ्तार किया गया है. जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस ने उसके पास से चार जिंदा कारतूस बरामद किया. जिसके बाद उसके घर की तलाशी के दौरान दो और जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
युवक के पास नहीं है हथियार के कागज
थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक के पास हथियार का कोई कागज नहीं मिला है. पुलिस उसके बारे में जांच कर रही है. इसके साथ ही सीएसपी संचालक से हुए साढ़े तीन लाख के लूट मामले में उसकी संलिप्तता की छानबीन भी की जा रही है.