अररिया: फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर ओवर ब्रिज के नीचे मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी पिस्टल की नोक पर एक ट्रक चालक से 28 हजार नगदी सहित दो मोबाइल लेकर फरार हो गये. इस बाबत ट्रक चालक ने फारबिसगंज थाने में आवेदन दिया है.
पिस्टल की नोक पर लूट
घटना के बारे में पीड़ित ट्रक चालक लड्डू कुमार ने बताया कि उसने मक्के की लोडिंग के लिए रामपुर ओवर ब्रिज के पास ट्रांसपोर्टर से बात की थी. ट्रांसपोर्टर ने शनिवार की सुबह मक्का लोडिंग की बात कही थी. जिसके बाद आवरब्रिज के नीचे लगी गाड़ी को साइड करने लगा. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल से चार अज्ञात अपराधी उसे ट्रक से उतारकर पिस्टल दिखाते हुए मारने की धमकी देने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान अपराधी पर्स से 28 हजार रुपया नगद और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए. थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगह पर छापेमारी कर नौशाद नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य अपराधी फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधी के पास से 6 हजार और एक मोबाईल के साथ चालक का लाइसेंस ओर पर्स बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.