अररियाः विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टीयां संगठन को मजबूत करने में जुट गई हैं. इसी को लेकर लोजपा ने जिला मुख्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी संगठनों के ज़िला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए.
कई जिलों के जिलाध्यक्ष थे मौजूद
लोजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीमांचल प्रभारी शाहनवाज आलम के साथ पूर्णियां जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूरे सीमांचल में एक लाख अल्पसंख्यकों को पार्टी में जोड़ने का काम किया जा रहा है.
'65 हजार अल्पसंख्यक कार्यकर्ता जुड़े'
ओमप्रकाश पोद्दार ने बताया कि अररिया जिला में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें हम लोगों ने 65 हजार सदस्य बना लिए हैं. जल्द ही बाकी लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. इसी को लेकर ये बैठक आयोजित की गई थी.
कार्यक्रम में जिला प्रभारी द्वारा पार्टी के संविधान पर भी चर्चा की गई है. मकसद है कि अनुशासन में रहते हुए पार्टी संगठन को धारदार बनाया जाए. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में हम मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाएं.