अररिया: बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां बिजली लाइन को दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री की करंट लगने से खंभे के ऊपर ही मौत हो गई (Lineman Dies Due To Electrocution). ये हादसा अचानक शट डाउन वापस लेने पर हुआ. बिजली मिस्त्री की पहचान रामपुर के रहने वाले लाइनमेन जसीम के रूप में हुई है. ये दर्दनाक हादसा बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बोची पंचायत स्थित मदरसा के करीब हुई है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया-कुर्साकांटा मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- Nalanda News : नालंदा में दंपति की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में गुस्सा
करंट लगने से लाइनमैन की मौत: बताया जाता है कि 33 हजार वोल्ट के खंभे पर चढ़कर बिजली के तार को ठीक करने के दौरान हादसा हुआ है. स्थानीय मौलाना जसीमुद्दीन ने बताया कि बोची गांव में बिजली का फेज खराब था. जिसे ठीक करने के बिजली विभाग में मानव बल के रूप में कार्यरत जसीम खंभे पर चढ़ा था. जसीम के सहायक मो अजहर मिस्त्री ने बताया कि बिजली ऑफिस में फोन कर शटडाउन कराकर ही खंभे पर चढ़ा था और वह इस दरमियान बिजली ठीक कर ही रहा था कि अचानक खंभे में करंट आ गया. अचानक 33 हजार वोल्ट पर करंट आ जाने के कारण जसीम खंभे पर ही रह गया और उसके शरीर से धुआं उठने लगा. जिससे खंभे के ऊपर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचित किया तो लाइन काटा गया. लेकिन 3 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और उनकी मांग थी कि बिजली विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की जाए. जिन्होंने बिना सूचना के किस तरह से करंट चालू कर दिया था. अररिया-कुर्साकांटा पास जाम हो जाने से तकरीबन 3 घंटे तक आवागमन ठप रहा.
पदाधिकारी ने कही कार्रवाई की बात: घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर, पूर्व सांसद सरफराज आलम और जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुट गए. उन लोगों ने कहा कि जो भी इसमें दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा भी प्रावधान अनुसार दिया जाएगा. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि बिना फोन किए शटडाउन को चालू कर देना गलत है. जिसने भी इस तरह का कार्य किया है, उस पर कार्यवाही की जाएगी.