अररिया: रानीगंज सरसी मार्ग पर एनपी कॉलेज के समीप कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बेकाबू हुई कार, बिजली की खंभे से जा टकराई
बताया जा रहा है कि कटिहार से रानीगंज के कलावति डिग्री महाविद्यालय में लॉ की परीक्षा देने आये थे. परीक्षा समाप्त होने पर सभी परीक्षार्थी कार से कटिहार जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक तेज गाड़ी को देख कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क के किनारे बिजली के पोल से जा टकराई. इसके बाद कार पलट गई.
पढ़ें: पटना: ओवरटेक के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
सड़क हादसे में 1 की मौत, 3 घायल
इस सड़क हादसे में मृतक छात्र रोहित कुमार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला था. वहीं, घायलों में कटिहार के आशीष कुमार (28), बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के मोहम्मद फैसल (29) और मोहम्मद परवेज हैं. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया भेज दिया है.