अररिया: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिले में लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने अपनी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. हड़ताल की वजह से कोरोना की जांच बुरी तरह प्रभावित हुई है.
सभी लैब कर्मी बिहार राज्य अनुबंधित प्रयोगशाला प्रावैधिक संघर्ष समिति के बैनर तले हड़ताल कर रहे हैं. सदर अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे लोगों की मांग है कि हमारी बहाली को नियमित कया जाए. लैब टेक्नीशियन का आरोप है कि सरकार ने जो अभी बहाली की है उसमें घोर अनियमितता बरती गई है.
हड़ताल पर बैठे लैब कर्मियों की मांग
धरने पर बैठे लैब टेक्नीशियन की मांग है कि प्रयोगशाला प्रावैधिक का संवर्गीय नियमावली 2019 के आलोक में संविदागत कर्मियों को सेवा पात्रांक के आधार पर नियमित किया जाए. हड़तालियों ने बताया कि इस बार जिनकी सेवा नियमित की गई वो बिहार से पढ़ाई की है. हमारी पढ़ाई बिहार से बाहर होने की वजह से हमें छांट दिया गया है. जबकि हम सभी 15 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही.