अररिया: आम लोगों की यातायात में हो रही परेशानी को देखकर रेल मंत्रालय ने कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया है. जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर अररिया कोर्ट सहित फारबिसगंज और जोगबनी जंक्शन पर कोविड-19 गाइडलाइन के तहत सभी पैसेंजर का कोविड टेस्ट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें; अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं CM नीतीश, मेदांता हॉस्पिटल का लिया जायजा
उक्त संबंधित तैयारियों और सम्भावित स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर अररिया आरएस रेलवे स्टेशन का पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. वहीं, स्टेशन पर ट्रेन से उतरे पैसेंजरों का कोरोना जांच किया गया. इस मौके पर अररिया कोर्ट पर जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी समेत कई वरीय रेल अधिकारी मौजूद रहे.