अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. चुनाव में महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जीविका दीदियों ने महादलित टोला में जाकर महिलाओं को जागरूक किया. इसके साथ ही महिलाओं से वोट प्रतिशत बढ़ाने की शपथ दिलाई.
मतदाता जागरूकता अभियान
जिला निर्वाचनअधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच के दिशा निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका की ओर से स्वीप कार्यक्रम को तेज कर दिया गया है. दूरवर्ती इलाकों में जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहां मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी लाने के लिए जीविका दीदियां जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी हैं. ग्रामीण महिलाओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला अंतर्गत सभी प्रखंड में जीविका डीपीएम ओम प्रकाश मंडल के अगुवाई में दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ ली. साथ ही साथ हाथों में लोकतंत्र की मेंहदी भी लगाई.
मतदान हमारा विशेष अधिकार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीविका के अधिकारियों ने कहा कि मतदान हमारा विशेष अधिकार है. साथ ही यह हमारा कर्तव्य भी है. इसलिए दिनांक 7 नवंबर को मतदान करना हमारी अहम जिम्मेदारी है जिसे सबसे पहले पूरा करना चाहिए. इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस मौके पर हजारों की संख्या में जीविका दीदियों की ओर से भाग लिया गया.