अररिया: बिहार के अररिया में आगामी 20 नवम्बर को नेपाल में होने वाले चुनाव (Elections In Nepal On 20 November 2022) सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जोगबनी आईसीपी में इंडो नेपाल समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान (Araria DM Inayat Khan), मोरंग नेपाली डीओ काशीराज दहाल, सुनसरी सीडीओ इंद्रदेव यादव, अपर समाहर्ता अररिया राज मोहन झा, एसएसबी कमाण्डेन्ट बथनाहा, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, कस्टम अधिकारी सहायक सीडीओ मोरंग, सहायक सीडीओ सुनसरी, मोरंग एसपी सुनसरी एसपी सहित नेपाल एवं अररिया जिले के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक हुई.
ये भी पढ़ें- नेपाल के वीजा पर भारत में घुस आईं दो उज्बेकिस्तानी लड़कियां, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा
इंडो नेपाल समन्वय समिति की बैठक : बैठक में 20 नवम्बर को नेपाल में होने वाले चुनाव में 72 घंटे के लिए सीमा सील करने, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, ससमय सूचनाओं का आदान-प्रदान, असामाजिक तत्व पर पैनी नजर, संयुक्त पेट्रोलिंग के अलावा भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बॉर्डर इलाके में शराब दुकान पर अंकुश और तस्करी पर रोक पर आपसी सहमति बनी. बैठक में आगामी चुनाव को लेकर दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से बल दिया गया.
20 नवम्बर को नेपाल में चुनाव : मीटिंग में दोनों ओर के वरीय पदाधिकारी चुनाव तक सुरक्षा का संयुक्त निर्णय लिए. वहीं, सुरक्षा के विषयों पर मनरेटिंग करेंगे. दोनों देश एक-दूसरे के अपराधियों की सूची एवं उनसे संबंधित जानकारी को एक-दूसरे से साझा करेंगे. इस पर भी सहमति बनी. साथ ही दोनों देश के पदाधिकारियों ने चुनाव के दौरान सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लागू करने की बात कही गई है. साथ ही सीमा सील किए जाने पर विशेष निर्देश दिए गए. चुनाव को दौरान किसी भी तरह के आवाजाही सीमा पर नहीं होगी.