ETV Bharat / state

अररिया: नाले पर हो रहा अवैध निर्माण, नगर परिषद के अधिकारी हैं अनजान - नाले पर अतिक्रमण

सुभाष मार्केट के सामने नाला बन जाने के बाद कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया है. वहीं, अधिकारी इस अवैध अतिक्रमण से अनजान हैं.

Illegal construction over drain
नाली के ऊपर अवैध निर्माण
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:33 PM IST

अररिया: जिले के नगर परिषद के चांदनी चौक से पनार नदी तक आरसीसी नाला का कार्य जोरों से चल रहा है. वहीं, जहां नाला निर्माण का कार्य पूरा हो गया है, उन जगहों पर अतिक्रमण तेजी शुरू हो गया है. जिले के सुभाष मार्केट के सामने नाला बन जाने के बाद कई दुकानदारों ने नाले के ऊपर ही अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया है. जिससे भविष्य में नाले की सफाई करना संभव नहीं हो पाएगा. जिस कारण पुरानी व्यवस्था की तरह नाले में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.

इस ओर नगर परिषद का अभी तक कोई ध्यान नहीं गया है. जबकि नाला के ऊपर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है. शहर के मुख्य चौराहों पर बारिश की दिनों में जल जमाव की समस्या उत्पन हो जाती है. इसी को देखते हुए इस नाले का निर्माण किया जा रहा है. एक करोड़ 28 लाख से अधिक की राशि से बन रहे नाले का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की संभावना है.

अधिकारी हैं अनजान
इस नाले का निर्माण कार्य पनार नदी किनारे से काली मंदिर चौक और नगर परिषद कार्यालय के सामने से होते हुए चांदनी चौक तक किया गया है. हालांकि नगर परिषद की योजनाओं की निगरानी के लिए कनिय अभियंता को तैनात किया गया है. लेकिन कार्यालय के करीब में अतिक्रमण होने के बावजूद कोई अधिकारी देखने नहीं पहुंच रहे हैं. नाले के उपर हो रहे अवैध निर्माण कार्य की जानकारी अधिकारियों को नहीं है.

जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण
बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण बिना इजाजत के नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. जल्द ही स्थल पर जाकर इसका जायजा लिया जाएगा. अवैध निर्माण को तुड़वाकर दोषियों के खिलाफ कानून संगत कर्रवाई की जाएगी.

अररिया: जिले के नगर परिषद के चांदनी चौक से पनार नदी तक आरसीसी नाला का कार्य जोरों से चल रहा है. वहीं, जहां नाला निर्माण का कार्य पूरा हो गया है, उन जगहों पर अतिक्रमण तेजी शुरू हो गया है. जिले के सुभाष मार्केट के सामने नाला बन जाने के बाद कई दुकानदारों ने नाले के ऊपर ही अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया है. जिससे भविष्य में नाले की सफाई करना संभव नहीं हो पाएगा. जिस कारण पुरानी व्यवस्था की तरह नाले में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.

इस ओर नगर परिषद का अभी तक कोई ध्यान नहीं गया है. जबकि नाला के ऊपर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है. शहर के मुख्य चौराहों पर बारिश की दिनों में जल जमाव की समस्या उत्पन हो जाती है. इसी को देखते हुए इस नाले का निर्माण किया जा रहा है. एक करोड़ 28 लाख से अधिक की राशि से बन रहे नाले का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की संभावना है.

अधिकारी हैं अनजान
इस नाले का निर्माण कार्य पनार नदी किनारे से काली मंदिर चौक और नगर परिषद कार्यालय के सामने से होते हुए चांदनी चौक तक किया गया है. हालांकि नगर परिषद की योजनाओं की निगरानी के लिए कनिय अभियंता को तैनात किया गया है. लेकिन कार्यालय के करीब में अतिक्रमण होने के बावजूद कोई अधिकारी देखने नहीं पहुंच रहे हैं. नाले के उपर हो रहे अवैध निर्माण कार्य की जानकारी अधिकारियों को नहीं है.

जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण
बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण बिना इजाजत के नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. जल्द ही स्थल पर जाकर इसका जायजा लिया जाएगा. अवैध निर्माण को तुड़वाकर दोषियों के खिलाफ कानून संगत कर्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.