अररिया : पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी पहली बार अररिया पहुंचे. यहां उन्होंने सभी थानाध्यक्षों के साथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में शराबबंदी कानून, अपराध नियंत्रण और पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए गए.
मंगलवार को बैठक के दौरान आईजी ने सबसे पहले सभी थानाध्यक्षों का परिचय लिया. इसके बाद उन्होंने बैठक में कई दिशा निर्देश दिए. बैठक में मुख्य रुप से शराबबंदी अपराध नियंत्रण पर चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने का भी निर्देश दिया. आईजी ने सभी थानाध्यक्षों को विशेषकर सीमावर्ती थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जिस तरह से शराब की तस्करी सीमा पर हो रही है, उसको रोकने के लिए कड़ा कदम उठाएं.
![](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ara-01-ig-bh10001_12012021164036_1201f_1610449836_413.jpg)
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके
बंगाल से बिहार आ रही शराब- आईजी
बैठक में आईजी ने कहा कि बंगाल के रास्ते, जो बिहार में शराब का आना होता है. उसे भी कड़ाई से रोकने का प्रयास करें क्योंकि सरकार का निर्देश है कि शराबबंदी का पूरा तरह से पालन हो. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शराबबंदी में आप लोग लगे हैं, उसी तरह से क्राइम को भी कंट्रोल करने की जिम्मेदारी भी आपकी है. इसलिए अपराध पर नियंत्रण भी आप ही को करना है. इसमें कड़ाई और गंभीरता से अपनी ड्यूटी निभाएं.
बैठक में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ गौतम कुमार और अररिया मुख्यालय डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर के साथ ज़िले के सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे.