अररियाः जिले में तीन दिनों से हो रहे लगातार बारिश से लोगों के जनजीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. शहर के पास के कई इलाके झील में तब्दील हो चुके हैं. लोग मजबूरन घर के जरूरी कामों के लिए बाहर जाने को विवश हैं.
बारिश ने लोगों का जीना किया दुश्वार
बिहार में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. वहीं लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अभी इस तरह के मौसम दो दिनों तक रहेंगे. बिहार के कई जिलों में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
सड़कों पर भरा पानी
बारिश के मौसम में अररिया से ईटीवी भारत संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाके का जायजा लिया. जहां का नजारा देख लगा कि यह कोई झील है. वहां के निवासी ने बताया कि यह नजारा जब हल्की भी बारिश होती है तब भी ऐसा ही होता है. अभी तो लगातार तीन दिनों से यह हाल है. जिला बनने के बाद न तो यहां सड़कें बनी हैं न ही नाला.