अररिया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने चांदनी चौक के पास सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को हाईस्कूल मैदान में शिफ्ट कर दिया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
भीड़ को नियंत्रण करने की कोशिश
दरअसल, भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर जिला प्रशासन ने हाईस्कूल मैदान में वैकल्पिक बाजार की व्यवस्था की है. जहां दुकानदारों के साथ खरीदारों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है. सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए सब्जी और फल विक्रेताओं को जगह दी गई है. व्यवस्था के बाद भी मैदान में नहीं जाने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया है.
व्यस्थित होकर लोग करें खरीददारी
एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है. उद्देश्य है कि बिना वजह एक जगह भीड़ ना हो. लोग व्यवस्थित होकर खरीदारी करें. उन्होंने बताया कि दुकानों के खोलने का दिन निर्धारित की जा चुकी है. इसके बावजूद भी लोग उल्लंघन करते दिखेंगे तो उनके खिलाफ जुर्माना के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी.