अररिया: रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर डूमरिया पूल के समीप मंगलवार को एक पान मसाला के व्यापारी से हथियार बंद तीन अपराधियों चार लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित व्यवसायी रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत निवासी संतोष राउत ने बताया कि साढ़े छह बजे घर से टेम्पू लेकर पान मसाला खरीदने फारबिसगंज जा रहे थे.
इस दौरान रानीगंज फारबिसगंज मार्ग डुमरिया पुल के समीप हमारा टेम्पू जैसे ही पहुंचा. उसी समय पीछे से एक ब्लू रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने टेम्पू को ओवरटेक कर साइड करवा दिया. मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश ने कमर से हथियार निकालकर कनपटी पर सटा दिया. दूसरा बदमाश टेम्पू में रखे चार लाख रुपये निकाल लिया और सभी फारबिसगंज की ओर भाग निकले.
ये भी पढ़ें- अररिया: बिना नंबर प्लेट के मिनी ट्रक से 2400 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद, जांच में जुटी पुलिस
लूट की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह रानीगंज थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, बौसीं थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव, सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. घटना को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि व्यापारी से चार लाख रुपये की लूट हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी को देखा जा रहा है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.