अररिया: पिछले 10 दिनों में जिले के विभिन्न जगहों पर हुए लूट के वारदात अररिया पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रहे थे. इसी बीच एसपी के नेतृत्व में विभाग को बड़ी सफलता मिली है. जिले में लगातार बढ़ रहे लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए एसपी ने 4 अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया.
एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के 3 मामले का उद्भेदन किया गया है, जिसमें 4 अपराधियों को भारी मात्रा हथियार लोडेड कार्बाइन, एक ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन देशी कट्टा, एक मैग्ज़ीन, 17 ज़िंदा कारतूस, एक खोखा व तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक से आए थे. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.
बड़े घटना को देने वाले थे अंजाम
पिछले 10 दिनों में हुई तीनों घटना भरगामा के खजूरी में व्यवसायी के साथ 2 लाख रुपये की लूट, रानीगंज में रिफाइन ऑइल की लूट और ऑटो चालक को कमर में गोली मारकर फरार होने की घटना शामिल है. इनमें स्थानीय लोगों के सहयोग से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मधेपुरा के सुदीश कुमार, पूर्णिया के सुनील कुमार यादव और माधव कुमार यादव और सुपौल का गणेश मुखिया के रूप में हुई.
फारबिसगंज में भी लूट
एसपी ने फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय मार्ग की एक घटना की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी के साथ 3 अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- प्यार की सच्ची मिसालः पहाड़ का सीना चीर फगुनिया की याद में माउंटेन मैन ने बनाया प्रेम पथ