ETV Bharat / state

फारबिसगंज नप में भारी विरोध के बीच बजट पारित, आधा दर्जन पार्षदों ने जताई नाराजगी - etv bihar

फारबिसगंज नप में विपक्ष के विरोध के बीच करीब दो सौ करोड़ का बजट पारित हो गया. आधा दर्जन पार्षदों ने लिखित विरोध में बजट में कई विसंगतियों का आरोप लगाया है.

फारबिसगंज नप में भारी विरोध के बीच बजट पारित
फारबिसगंज नप में भारी विरोध के बीच बजट पारित
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 11:03 PM IST

फारबिसगंज:- बिहार के अररिया जिले में शनिवार को फारबिसगंज नगर परिषद (Forbesganj Municipal Council) में दो वर्षों से चर्चित बजट को विपक्ष के लिखित विरोध के बीच बहुमत से पारित कर दिया गया. यह चर्चित बैठक नप ईओ दीपक कुमार झा (NP EO Deepak Kumar Jha) की अनुपस्थिति में प्रभारी ईओ सह कनीय अभियंता विनोद कुमार सिंह की देख रेख में मुख्य पार्षद श्रीमती गुंजन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

ये भी पढ़ें- अररिया सदर अस्पताल में बर्न पेशेंट के लिए बेहतर सुविधा का प्रबंध करें CS: मंगल पांडे
बताया जा रहा है कि वित्तिय वर्ष 2020-21 में नप को 90,59,23,455 (नब्बे करोड़ उनसठ लाख 23 हजार चार सौ 55 रुपये) की आय हुई जिसमें नवासी करोड़ 24 लाख 79 हजार दो सौ रुपये व्यय दिखाया गया है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक अरब एक करोड़ तीन लाख 71 हजार एक सौ 65 रुपये आय होने तथा एक अरब 22 लाख 78 हजार सात सौ 25 रुपया खर्च दिखाया गया है.

पूर्व मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल की अगुवाई में सात वार्ड पार्षदों, उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव, इरफान अंसारी, चांदनी सिंह, मो. जलाल, राजा अली, शिवली रंजन ने लिखित रूप से नप कार्यालय के पत्रांक 1909 दिनांक 5 अक्टूबर 21 से बजट की स्वीकृति पर विचार आदि पर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें- अररिया में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत

मुख्य पार्षद श्रीमती गुंजन सिंह एवं उप मुख्य पार्षद किशुन देव भगत समेत कुल आठ पार्षदों ने दिनांक 8 जून 2021 को आहूत हो रही बजट स्वीकृति की बैठक पर आपत्ति दर्ज कराई थी. परिणाम स्वरूप बैठक स्थगित थी.

आयोजित बैठक में मुख्य पार्षद के अलावे सफीना खातून, संजय रजक, बेबी राय, सरिता गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, सुशील कुमार, नजदा खातून, मो. इस्लाम, चुन्नू खातून, रंजू देवी, अमित कुमार, इजहार आलम, मोतीर्रहमान उर्फ मोती खान शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- अररिया: अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें- फारबिसगंज नगर पालिका के मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, 30 दिन के अंदर होगी वोटिंग

फारबिसगंज:- बिहार के अररिया जिले में शनिवार को फारबिसगंज नगर परिषद (Forbesganj Municipal Council) में दो वर्षों से चर्चित बजट को विपक्ष के लिखित विरोध के बीच बहुमत से पारित कर दिया गया. यह चर्चित बैठक नप ईओ दीपक कुमार झा (NP EO Deepak Kumar Jha) की अनुपस्थिति में प्रभारी ईओ सह कनीय अभियंता विनोद कुमार सिंह की देख रेख में मुख्य पार्षद श्रीमती गुंजन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

ये भी पढ़ें- अररिया सदर अस्पताल में बर्न पेशेंट के लिए बेहतर सुविधा का प्रबंध करें CS: मंगल पांडे
बताया जा रहा है कि वित्तिय वर्ष 2020-21 में नप को 90,59,23,455 (नब्बे करोड़ उनसठ लाख 23 हजार चार सौ 55 रुपये) की आय हुई जिसमें नवासी करोड़ 24 लाख 79 हजार दो सौ रुपये व्यय दिखाया गया है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक अरब एक करोड़ तीन लाख 71 हजार एक सौ 65 रुपये आय होने तथा एक अरब 22 लाख 78 हजार सात सौ 25 रुपया खर्च दिखाया गया है.

पूर्व मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल की अगुवाई में सात वार्ड पार्षदों, उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव, इरफान अंसारी, चांदनी सिंह, मो. जलाल, राजा अली, शिवली रंजन ने लिखित रूप से नप कार्यालय के पत्रांक 1909 दिनांक 5 अक्टूबर 21 से बजट की स्वीकृति पर विचार आदि पर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ें- अररिया में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत

मुख्य पार्षद श्रीमती गुंजन सिंह एवं उप मुख्य पार्षद किशुन देव भगत समेत कुल आठ पार्षदों ने दिनांक 8 जून 2021 को आहूत हो रही बजट स्वीकृति की बैठक पर आपत्ति दर्ज कराई थी. परिणाम स्वरूप बैठक स्थगित थी.

आयोजित बैठक में मुख्य पार्षद के अलावे सफीना खातून, संजय रजक, बेबी राय, सरिता गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, सुशील कुमार, नजदा खातून, मो. इस्लाम, चुन्नू खातून, रंजू देवी, अमित कुमार, इजहार आलम, मोतीर्रहमान उर्फ मोती खान शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- अररिया: अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें- फारबिसगंज नगर पालिका के मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, 30 दिन के अंदर होगी वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.