ETV Bharat / state

अररिया: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी, इलाके में पुलिस की तैनाती - अररिया में गोलीबारी

अररिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखा बरामद किया है. सरपंच के घर चार चौकीदार की तैनाती की गई है और दोनों ओर से केस दर्ज कराया गया है.

अररिया
अररिया
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:57 PM IST

अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग और बमबारी होने की घटना घटित हुई है. बताया जा रहा है कि बगुलाहा पंचायत के सरपंच के घर में अपराधियों ने फायरिंग की. मामले को लेकर सरपंच ने रानीगंज पुलिस को आवेदन देकर जांच की मांग की है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: जमीन विवाद में बुजुर्ग को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

"घटनास्थल से पिस्टल और कट्टा सहित अन्य हथियार का सात खोखा बरामद हुआ है. जिसकी जब्ती सूची बनायी गई है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. शांति बनाने को लेकर सोमवार को रानीगंज थाना परिषद में सदर एसडीओ शैलेष चन्द्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सीओ रमण कुमार सिंह की मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझाया गया. दोनो पक्षों की बात को सुना गया. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. दोनों पक्षों के आवेदन पर नामजद व अज्ञात 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया है."- प्रकाश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी

araria
बरामद खोखा

दो पक्षों में विवाद
बगुलाहा पंचायत अन्तर्गत घरबंदा वार्ड संख्या-4 निवासी सरपंच भवेश कुमार उर्फ पप्पू ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया कि रविवार की सुबह 9 बजे अपनी निजी जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य कर रहे थे. इसी बीच गौरव कुमार, मिठू यादव, अजय कुमार, बोआ शर्मा सभी घरबंदा निवासी और सुनील यादव कोसकापुर, बेलसरा निवासी रॉबिन कुमार सहित 6 अज्ञात व्यक्ति मौके पर आकर मिट्टी भराई कार्य को बाधित करने लगे. ऐसा करने से मना करने पर गौरव कुमार ने गोली चला दी. डर से घर की तरफ भागे तो सभी लोग पीछा करते हुए दरवाजे तक पहुंच गए और बम-बारूद बरसाने लगे.

ये भी पढ़ें- पटना: जमीन विवाद में चेचेरे भाई ने की हत्या, गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम

मामूली विवाद में चली गोली
वहीं, दूसरे पक्ष से मामले को लेकर घरबंदा निवासी परमेश्वरी सिंह ने रानीगंज पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि रविवार को सरपंच भवेश कुमार उर्फ पप्पू, रामानंद सिंह, राजदीप सिंह, राजकमल सिंह, विकास सिंह, अरुण सिंह, मुकेश सिंह के द्वारा पूर्व से विवादित जमीन पर जबरदस्ती मिट्टी भराई किया जाने लगा. इस जमीन को लेकर पंचायत में पंचों को लेकर फैसला हुआ था कि ग्रामीण पंच द्वारा ही इस सड़क पर मिट्टी भराई करेंगे. ग्रामीण पंचों का उल्लंघन करते हुए उक्त व्यक्ति हथियार के बल पर मिट्टी भरने लगे. इसपर जब गौरव कुमार कहने गया तो उक्त लोगों ने गौरव कुमार पर अंधाधुंध गोली चलाने लगा. जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा रानीगंज पुलिस दी गई.

अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग और बमबारी होने की घटना घटित हुई है. बताया जा रहा है कि बगुलाहा पंचायत के सरपंच के घर में अपराधियों ने फायरिंग की. मामले को लेकर सरपंच ने रानीगंज पुलिस को आवेदन देकर जांच की मांग की है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- नालंदा: जमीन विवाद में बुजुर्ग को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

"घटनास्थल से पिस्टल और कट्टा सहित अन्य हथियार का सात खोखा बरामद हुआ है. जिसकी जब्ती सूची बनायी गई है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. शांति बनाने को लेकर सोमवार को रानीगंज थाना परिषद में सदर एसडीओ शैलेष चन्द्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सीओ रमण कुमार सिंह की मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझाया गया. दोनो पक्षों की बात को सुना गया. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. दोनों पक्षों के आवेदन पर नामजद व अज्ञात 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया है."- प्रकाश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी

araria
बरामद खोखा

दो पक्षों में विवाद
बगुलाहा पंचायत अन्तर्गत घरबंदा वार्ड संख्या-4 निवासी सरपंच भवेश कुमार उर्फ पप्पू ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया कि रविवार की सुबह 9 बजे अपनी निजी जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य कर रहे थे. इसी बीच गौरव कुमार, मिठू यादव, अजय कुमार, बोआ शर्मा सभी घरबंदा निवासी और सुनील यादव कोसकापुर, बेलसरा निवासी रॉबिन कुमार सहित 6 अज्ञात व्यक्ति मौके पर आकर मिट्टी भराई कार्य को बाधित करने लगे. ऐसा करने से मना करने पर गौरव कुमार ने गोली चला दी. डर से घर की तरफ भागे तो सभी लोग पीछा करते हुए दरवाजे तक पहुंच गए और बम-बारूद बरसाने लगे.

ये भी पढ़ें- पटना: जमीन विवाद में चेचेरे भाई ने की हत्या, गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम

मामूली विवाद में चली गोली
वहीं, दूसरे पक्ष से मामले को लेकर घरबंदा निवासी परमेश्वरी सिंह ने रानीगंज पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि रविवार को सरपंच भवेश कुमार उर्फ पप्पू, रामानंद सिंह, राजदीप सिंह, राजकमल सिंह, विकास सिंह, अरुण सिंह, मुकेश सिंह के द्वारा पूर्व से विवादित जमीन पर जबरदस्ती मिट्टी भराई किया जाने लगा. इस जमीन को लेकर पंचायत में पंचों को लेकर फैसला हुआ था कि ग्रामीण पंच द्वारा ही इस सड़क पर मिट्टी भराई करेंगे. ग्रामीण पंचों का उल्लंघन करते हुए उक्त व्यक्ति हथियार के बल पर मिट्टी भरने लगे. इसपर जब गौरव कुमार कहने गया तो उक्त लोगों ने गौरव कुमार पर अंधाधुंध गोली चलाने लगा. जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा रानीगंज पुलिस दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.