अररिया : नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या चार के केडिया पट्टी स्थित बाजार में देर रात भयंकर आग लग गयी. जिसमें संदीप कुमार साह का किराना दुकान, रंजीत गुप्ता और गोपाल गुप्ता का होटल भी जल गया.
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने लहराए तीर-कमान और बरछा
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. शॉर्ट सर्किट से दुकानों में आग लगने की खबर है. हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आग उस वक्त लगी जब सभी लोग दुकान बंद कर घर चले गए थे. घर पहुंचते ही सूचना मिली की बाजार में आग लग गई है. जिसके बाद आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- अररिया में महिला की गला दबाकर हत्या, पति पर लगा हत्या का आरोप
जानकारी के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी. पीड़ितों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.