अररिया: जिले के सिमराहा थाना में कार्यरत महिला सिपाही श्रुति कुमारी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. श्रुति का शव सिमराहा स्थित आवास पर फंदे से झूलता हुआ बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त घटना स्थल पर पहुंचे और एफएसएल की टीम के आने तक शव को नहीं उतारने का आदेश दिया.
बता दें कि शुक्रवार की देर रात तक एफएसएल की टीम सिमराहा पहुंची और शव को उतारा गया. शुक्रवार की देर रात सिपाही श्रुति के पति गौरव कुमार भी सिमराहा पहुंचे. वहीं गौरव ने अपनी पत्नी श्रुति की आत्महत्या के लिए नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन को दोषी बताते हुए सिमराहा थाना में एक आवेदन दिया है. जिसके बाद थानाध्यक्ष किंग कुंदन पर केस दर्ज हो गया है.
वहीं सिमराहा थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल ने बताया कि श्रुति खुदकुशी मामले में नरपतगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही एसपी हृदयकान्त ने थानाध्यक्ष किंग कुंदन की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है.