अररिया: बिहार के अररिया जिले के सोनामणि गोदाम थाना क्षेत्र के खाद व्यवसायी को गोली मार दी (Fertilizer businessman shot in Araria). व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. इधर, व्यवसायी को गोली मारे जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गोली मारने वाले अपराधियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे, वरना यह आंदोलन इससे भी उग्र होगा.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर फायरिंग, घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधी
खाद व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली: सोनामणि गोदाम थाना क्षेत्र के रजौला चौक पर वार्ड संख्या पांच के रहने वाले खाद व्यवसाई संपत साह को सुबह में करीब 11 बजे अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से व्यवसायी को घायल अवस्था में कुर्साकांटा पीएचसी लाया गया. जहां से सदर अस्पताल अररिया भेजा गया. अररिया सदर अस्पताल में स्थिति गंभीर होता देख पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
गंभीर हालत में सिलीगुड़ी रेफर: पूर्णियां में घायल व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे सिलीगुड़ी के लिए रेफर कर दिया गया. इधर वारदात के बाद आक्रोशित लोग उग्र हो गये और सड़क पर अगजनी कर प्रदर्शन शुरू कर दिए. लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे और उच्च अधिकारियों के बुलाने की मांग करने लगे.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम की जैसे ही जानकारी मिली, चार थानों की पुलिस पुलिस मौके पर पहुंच गई. इनमें सोनामणि गोदाम थाना, कुआडी ओपी, कुर्साकांटा थाना के साथ ताराबाड़ी थाना से भी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जाम को हटाने में पुलिस इंस्पेक्टर और एसएसबी के जवान भी मौके पर पहुंचे. वहीं कुर्साकांटा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए है.