अररिया: जिले के सिमराहा थाना में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल का शव उनके आवास पर फंदे से लटकता मिला. आशंका जताई जा रही है कि किसी बात से परेशान होकर महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या की है. जानकारी के मुताबिक मृतक 25 वर्षीया श्रुति कुमारी मुंगेर की रहने वाली थी.
2018 बैच की थी श्रुति कुमारी
श्रुति कुमारी वर्ष 2018 बैच की थी. वह इसी साल दो फरवरी को सिमराहा थाना में योगदान दिया था. श्रुति कुमारी की शादी चार साल पहले हुई थी, लेकिन अभी कोई संतान नहीं था. उनका प्राइवेट आवास सिमराहा थाना के पास ही है.
मुंगेर जिले की रहने वाली थी श्रुति कुमारी
तीज पर्व में श्रुति के पति सिमराहा आए थे, लेकिन कुछ दिन बाद ही मुंगेर लौट गए. सूचना मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. बताया जा रहा है कि 11 बजे जब श्रुति मेस में खाना खाने नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. कुछ महिला जवान जब उनके आवास गईं तो उनका शव फंदे से लटक रहा था.