अररिया: जिले के मटियारी पंचायत में सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. इसके बाद मौके से वाहन चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत
मृतक मोहम्मद नईमुद्दीन, बेटी फौजिया परवीन पूर्णिया जिले के बकनिया अमौर ब्लॉक के निवासी थे. बताया जाता है कि मोहम्मद नईमुद्दीन अपने बेटी के साथ पता पूछने सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पर एसडीओ रोजी कुमारी, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह के साथ नगर थाना और महलगांव ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.