ETV Bharat / state

अररिया में सर्पदंश से किसान की मौत, परिजनों ने कहा- इलाज के अभाव में हुई अनहोनी - चिकित्सा अधिकारी राजीव बशक

अररिया में मंगलवार की दोपहर मकई सुखाने के समय एक किसान को सांप ने डस लिया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसान को फारबिसगंज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई.

किसान की मौत
किसान की मौत
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:25 PM IST

अररिया: जिले के फारबिसगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के भंगही पंचायत में एक किसान को सांप ने डस लिया. बताया जा रहा है कि भंगही पंचायत के हनुमाननगर निवासी किसान अनन्त लाल यादव की मौत उस वक्त हो गई जब उसे ग्रामीणों ने फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने अररिया सदर अस्पताल जाने की बात कही. जिससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इलाज के अभाव में हुई मौत
बता दें कि फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में सिर्फ कोविड-19 के मरीजो का ही सिर्फ इलाज किया जाना है. जिस कारण आमजन का जीवन दाव पर लग रहा है. जबकि अनुमंडल क्षेत्र की एक बड़ी आबादी अनुमंडलीय अस्पताल पर ही निर्भर है. वहीं, अस्पताल में आपातकाल सेवा भी उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समुचित समय पर इलाज के अभाव में एक किसान की मौत हो गई.

'कोविड-19 के मरीजों का ही होता है इलाज'
किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर फारबिसगंज चिकित्सा अधिकारी राजीव बशक ने कहा कि इस अस्पताल में अभी सिर्फ कोविड-19 के मरीजों का ही इलाज हो रहा है. अन्य किसी भी मरीजो को अररिया ही जाना होगा. ऐसे में हमारे पास मरीजों को रेफर करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है.

अररिया: जिले के फारबिसगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के भंगही पंचायत में एक किसान को सांप ने डस लिया. बताया जा रहा है कि भंगही पंचायत के हनुमाननगर निवासी किसान अनन्त लाल यादव की मौत उस वक्त हो गई जब उसे ग्रामीणों ने फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने अररिया सदर अस्पताल जाने की बात कही. जिससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इलाज के अभाव में हुई मौत
बता दें कि फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में सिर्फ कोविड-19 के मरीजो का ही सिर्फ इलाज किया जाना है. जिस कारण आमजन का जीवन दाव पर लग रहा है. जबकि अनुमंडल क्षेत्र की एक बड़ी आबादी अनुमंडलीय अस्पताल पर ही निर्भर है. वहीं, अस्पताल में आपातकाल सेवा भी उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समुचित समय पर इलाज के अभाव में एक किसान की मौत हो गई.

'कोविड-19 के मरीजों का ही होता है इलाज'
किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर फारबिसगंज चिकित्सा अधिकारी राजीव बशक ने कहा कि इस अस्पताल में अभी सिर्फ कोविड-19 के मरीजों का ही इलाज हो रहा है. अन्य किसी भी मरीजो को अररिया ही जाना होगा. ऐसे में हमारे पास मरीजों को रेफर करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.