अररिया: बिहार के अररिया के एक निजी अस्पताल में एक महिला का गलत ऑपरेशन कर देने से उसकी हालत बिगड़ गई है. महिला के परिजनों ने इसे लेकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. हंगामे के बाद अस्पताल के संचालक फरार हो गए. बताया जा रहा है कि महिला का 6 दिन पहले ऑपरेशन किया गया था. उसके बाद से महिला को पेशाब आना बंद हो गया था.
पढ़ें-अररिया सदर अस्पताल में इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
अररिया में महिला का गलत ऑपरेशन: मदनपुर ओपी क्षेत्र के बाडो गांव निवासी मुजेबुल की 26 वर्षीय पत्नी को बच्चेदानी में सूजन की शिकायत थी. जिसे बीते गुरुवार को जीरो माइल स्थित रोजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला चिकित्सक ने महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद से ही महिला का पेशाब आना बंद हो गया. इसके बाद रोजी अस्पताल के चिकित्सक ने महिला मरीज को पूर्णिया रेफर कर दिया.
अस्पताल के सभी कर्मी फरार: महिला का पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया इसके बाद उसे वापस अररिया के रोजी अस्पताल भेज दिया गया. कहा गया कि जिस डॉक्टर ने इलाज किया है वही इसे ठीक करेगा. परिजन मरीज को वापस लेकर अररिया के रोजी अस्पताल पहुंच गए. उनके पहुंचते ही वहां से अस्पताल के सभी कर्मी फरार हो गए.
डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप: पीड़ित महिला के पति मुजेबुल ने बताया कि गुरुवार को वह पत्नी के गर्भाशय में सूजन को लेकर रोजी अस्पताल में इलाज करवाने लाया था. जिस दौरान अल्ट्रासाउंड और सभी प्रकार की जांच की गई थी. जिसके बाद डॉक्टर हिना परवीन के द्वारा ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन करने के बाद रात भर मरीज को पेशाब नहीं हुआ. वहीं महिला रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि जब उसे तकलीफ हुआ तो ना तो दवा दिया गया और ना ही सलाइन चलाया गया. फिलहाल मरीज को पटना के पीएमसीएच लेजाया गया है.
"मेरी पत्नी को गर्भाशय में सूजन की समस्या हो गई थी. जिसके इलाज के लिए हम गुरुवार को उसे अस्पताल लेकर आए थे. यहां डॉक्टर हिना परवीन ने उसका ऑपरेशन किया जिसके बाद रात भर उसे पेशाब नहीं हुआ. पप्पू नाम का शख्स हमें रोजी अस्पताल लेकर आया था."-मुजिबुल, मरिज का पति