ETV Bharat / state

अररिया: 99 हजार 500 रूपये के नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार - नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गयी तो उसके कमर में बंधे पांच-पांच सौ से 198 पीस नकली नोट बरामद हुए. गिरफ्तार युवक की पहचान जोकीहाट बागेश्वरी गैरकी निवासी डोमो यादव उर्फ संतोष यादव के रूप में हुई है.

तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 2:13 PM IST

अररिया: जिले में 99 हजार 500 के नकली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया है. सभी नोट पांच-पांच सौ के हैं. एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा अंतर्गत ए कंपनी बीओपी पथरदेवा फुलकाहा के जवानों ने कुर्साकांटा के हत्ता चौक ऑटो स्टैंड के पास से गिरफ्तारी की.

गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान ये सफलता मिली है. घटना रविवार शाम की है. गिरफ्तार व्यक्ति अपनी कमर में 198 पीस पांच सौ के नोट का बंडल लपेट कर किसी व्यक्ति को देने जा रहा था. कैम्प प्रभारी मूलराज शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि अररिया से भारतीय जाली नोटों की डिलिवरी कुर्साकांटा हत्ता चौक स्टैंड के पास की जाएगी. इसी के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी से आदेश पर हत्ता चौक कुर्साकांटा ऑटो स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

कुर्साकांटा के हत्ता चौक ऑटो स्टैंड के पास से हुई गिरफ्तारी

जाली नोट बरामद
चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर पैदल आ रहे एक युवक की तलाशी ली गयी तो उसके कमर में बंधे पांच-पांच सौ से 198 पीस नोट बरामद हुए. असली और नकली नोट की पहचान करने वाली मशीन से जांच करने पर सभी रुपये जाली पाए गये. गिरफ्तार युवक की पहचान जोकीहाट बागेश्वरी गैरकी निवासी डोमो यादव उर्फ संतोष यादव के रूप में हुई है.

अररिया: जिले में 99 हजार 500 के नकली नोट के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया है. सभी नोट पांच-पांच सौ के हैं. एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा अंतर्गत ए कंपनी बीओपी पथरदेवा फुलकाहा के जवानों ने कुर्साकांटा के हत्ता चौक ऑटो स्टैंड के पास से गिरफ्तारी की.

गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान ये सफलता मिली है. घटना रविवार शाम की है. गिरफ्तार व्यक्ति अपनी कमर में 198 पीस पांच सौ के नोट का बंडल लपेट कर किसी व्यक्ति को देने जा रहा था. कैम्प प्रभारी मूलराज शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि अररिया से भारतीय जाली नोटों की डिलिवरी कुर्साकांटा हत्ता चौक स्टैंड के पास की जाएगी. इसी के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी से आदेश पर हत्ता चौक कुर्साकांटा ऑटो स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

कुर्साकांटा के हत्ता चौक ऑटो स्टैंड के पास से हुई गिरफ्तारी

जाली नोट बरामद
चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर पैदल आ रहे एक युवक की तलाशी ली गयी तो उसके कमर में बंधे पांच-पांच सौ से 198 पीस नोट बरामद हुए. असली और नकली नोट की पहचान करने वाली मशीन से जांच करने पर सभी रुपये जाली पाए गये. गिरफ्तार युवक की पहचान जोकीहाट बागेश्वरी गैरकी निवासी डोमो यादव उर्फ संतोष यादव के रूप में हुई है.

Intro:Body:

araria


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.