अररिया: जिले के कार्यपालक सहायकों ने आंदोलन के तीसरे कैंडल मार्च निकाला. तीन दिनों से हड़ताल पर बैठे कार्यपालक सहायकों की मांग है कि उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाए. उन्होंने ने इस मौके पर कहा कि वे 10 सालों से जिम्मेदारियों का निर्वाह निष्ठापूर्वक किया है लेकिन अब सरकार उन्हें आउटसोर्सिंग के अंदर काम कराना चाहती है.
स्थाई नौकरी की मांग
हड़ताल कर रहे कार्यपालकों ने कहा कि सरकार नियम के अनुसार उन्हें स्थाई नौकरी का दर्जा दे. वहीं, इस मौके पर कार्यपालक सहायक जिलाअध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारे अनिश्चितकालीन हड़ताल से सरकार नहीं मानती है तो हम लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे. अगर उस पर भी सरकार नहीं मानी तो आत्मदाह करेंगे.
वहीं, अपनी मांगों को लेकर जिले के 458 कार्यपालक सहायकों द्वारा निकाली गई कैंडल मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए चांदनी चौक पर समाप्त हुई.