अररिया : कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई अररिया के बैनर तले जिले के सभी विभाग में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है.
हड़ताल के तीसरे दिन जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एकजुट होकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के सदस्य आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे. हड़ताल के कारण जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड व अनुमंडल, आपूर्ति, लोक शिकायत, बिजली, नगर निगम, डीआरडीए से लेकर सहित अन्य विभागों के कामों पर असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 विधान परिषद सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण
हड़ताल में शामिल कार्तिक कुमार झा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब तक सरकार मांगों पर विचार नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगा. एक तरफ जहां सरकार बेरोजगारी दूर करने की बात करती है तो दूसरी तरफ लोगों को बेरोजगार कर रही है.