अररियाः बिहार के अररिया में ग्रामीण कूटा फिनांशियल सर्विसेज बैंक के केंद्र मैनेजर पर बैंक का पैसा लेकर भागने (Banker absconding with money in Araria ) का आरोप लगाया गया है. जिला के भरगामा में ग्रामीण कूटा बैंक के केंद्र मैनेजर के रूप में कार्यरत बैंक कर्मी टुनटुन कुमार सिंह बैंक का जमा करने के लिए लिया गया 5,20,580 रुपया लेकर फरार हो गया. आरोपी टुनटुन सिंह, पिता शंकर सिंह कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के जयनगर गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Loot In Araria: बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर 60 हजार की लूट, संदेह के आधार पर एक गिरफ्तार
अपने ही बैंक में राशि डिपाॅजिट करने के बहाने पैसा लेकर भागाःबताया जाता है कि आरोपी टुनटुन सिंह अपने ही बैंक का जमा करने के लिए लिया गया 5,20,580 रुपया लेकर भाग गया है. साथ ही फिल्ड में भी लाखों की हेराफेरी करने की आशंका जताई जा रहीं हैं. इस घटना के संबंध में ग्रामीण कूटा फिनांशियल सर्विसेज बैंक के एरिया मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी केंद्र मैनेजर टुनटुन कुमार सिंह रुपया लेकर डिपॉजिट करने की तैयारी कर रहा था. वह रुपया डिपॉजिट नहीं कर खुद बैंक का 5,20,580 रुपया लेकर फरार हो गया.
भरगामा थाने में दिया गया आवेदनः विनय कुमार ने बताया कि टुनटुन अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक, रंग भूरा, गाड़ी नंबर BR39AH7909 से रुपया लेकर फरार हुआ है. रुपया लेकर भागने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चल पाया है. जिससे मालूम होता हैं बैंक कर्मी केंद्र मैनेजर टुनटुन कुमार सिंह बैंक का सारा पैसा लेकर फरार हो गया है. उसके ऊपर कार्रवाई करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं. मामले को लेकर भरगामा ब्रांच मैनेजर शिवशंकर सिंह के फर्द बयान पर भरगामा थाना में आवेदन दिया गया है.
"बैंक कर्मी केंद्र मैनेजर टुनटुन कुमार सिंह रुपया लेकर डिपॉजिट करने की तैयारी कर रहा था. वह रुपया डिपॉजिट नहीं कर खुद बैंक का 5,20,580 रुपया लेकर फरार हो गया. टुनटुन अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक से रुपया लेकर फरार हुआ है. रुपया लेकर भागने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चल पाया है" - विनय कुमार, एरिया मैनेजर