अररिया : बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को उनके परिवार से मिलने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रानीगंज के बेलसरा गांव पहुंचे. चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने आश्वासन दिलाया कि सरकार आपकी हर मदद के लिए तैयार है. दिवंगत पत्रकार के दोनों बच्चों को सरकार छात्रवृत्ति देकर शिक्षा दिलवाएगी. इसके साथ ही उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Bihar Journalist Murder Case : दो जेलों में मर्डर का पूरा प्लान तैयार हुआ.. 6 गिरफ्तार, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी
शिक्षा मंत्री ने निजी तौर पर आर्थिक मदद की : शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवार को निजी तौर पर आर्थिक मदद भी की और उनके साथ आए अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने भी आर्थिक सहयोग किया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में आए दिन आपराधिक घटनाएं होती है. इसके लिए यहां एक पुलिस नाका स्थापित कराई जाए. जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि विधानसभा में इस बात को रखेंगे और जल्द से जल्द इस दिशा में कार्य किया जाएगा.
"एक पुलिस पिकेट की व्यवस्था इस इलाके में कराई जाएगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर हम लोग गांव पहुंचे हैं और पीड़ित परिवार को जितनी भी मदद सरकार दे सकती है, सरकार उसपर कार्य करेगी".-चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
पत्नी को दी जाएगी सरकारी नौकरी : इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने विमल यादव की पत्नी पूजा देवी से उसके शिक्षा संबंधी कागजात को भी लिया और कहा कि इनके लिए सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री से हमारी अभी फोन पर बात हुई है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि जितनी भी बातें हैं, इसको मैं मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा. जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को हर मदद दिलवाने की कोशिश करूंगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस हत्याकांड में जितने भी अपराधी शामिल हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी.