ETV Bharat / state

BPSC पेपर लीक मामला: अररिया में राजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ED की रेड - ETV Bihar

बीपीएससी पेपर लीक मामले में अररिया में राजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ईडी का छापा (Revenue Officer Rahul Singh) पड़ा है. राहुल सिंह भरगामा में कार्यरत हैं और रानीगंज में किराए के मकान में रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में राजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ईडी का छापा
अररिया में राजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ईडी का छापा
author img

By

Published : May 28, 2022, 1:57 PM IST

Updated : May 28, 2022, 3:11 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में राजस्व अधिकारी राहुल सिंह भरगामा के ठिकानों पर ईडी की रेड (ED raid on premises of Revenue Officer Rahul Singh) चल रही है. बताया जाता है कि यह छापेमारी बीपीएससी पेपर लीक (BPSC paper leak) मामले से जुड़ी है. 9 मई को पटना के आर्थिक अपराध इकाई में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. पटना में ही राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उनकी निशानदेही पर घर की चाबी लेकर ईडी यहां आई थी.

ये भी पढ़ें: BPSC paper leak: कहां है सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड पिंटू यादव?

अररिया में राजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ईडी का छापा: खबर है कि सुबह के वक्त राहुल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. उनके आवास से पैनकार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक और परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी जब्त किए गए हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. दरअसल, राहुल सिंह भरगामा में कार्यरत हैं और रानीगंज में किराए के मकान में रहते हैं. छापेमारी में रानीगंज पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थी.

SIT को इनकी तलाश : वहीं, पेपर लीक कांड में एसआईटी की जांच आगे बढ़ने के साथ इसमें शामिल शातिरों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. एसआईटी को फिलहाल ऐसे ही आधा दर्जन लोगों की तलाश है. इनकी गिरफ्तारी के लिए राज्य के विभिन्न इलाकों में लगातार दबिश डाली जा रही है. एसआईटी को जिन शातिरों की सरगर्मी से तलाश है उसमें पेपर लीक करानेवाले गिरोह के सरगना पिंटू यादव के अलावा एनआईटी से पढ़ाई कर चुके दो छात्र भी शामिल हैं.

बीपीएससी पेपर लीक मामले में कई गिरफ्तार : बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बीपीएससी पेपर लीक कांड में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीपीएससी के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 20/2022 दर्ज किया गया था. इसमें धारा 420 467 468 120 (भा.द.वि.) 66 आईटी एक्ट व धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 दर्ज किया गया है.

प्रश्न पत्र लीक मामले में इस कॉलेज की चर्चा: बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से लीक हुए थे और उसके बाद इस पूरे मामले के कारण पूरे बिहार की किरकिरी एक बार फिर से पूरे देश में हुई थी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररिया: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में राजस्व अधिकारी राहुल सिंह भरगामा के ठिकानों पर ईडी की रेड (ED raid on premises of Revenue Officer Rahul Singh) चल रही है. बताया जाता है कि यह छापेमारी बीपीएससी पेपर लीक (BPSC paper leak) मामले से जुड़ी है. 9 मई को पटना के आर्थिक अपराध इकाई में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. पटना में ही राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उनकी निशानदेही पर घर की चाबी लेकर ईडी यहां आई थी.

ये भी पढ़ें: BPSC paper leak: कहां है सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड पिंटू यादव?

अररिया में राजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ईडी का छापा: खबर है कि सुबह के वक्त राहुल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. उनके आवास से पैनकार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक और परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी जब्त किए गए हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. दरअसल, राहुल सिंह भरगामा में कार्यरत हैं और रानीगंज में किराए के मकान में रहते हैं. छापेमारी में रानीगंज पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थी.

SIT को इनकी तलाश : वहीं, पेपर लीक कांड में एसआईटी की जांच आगे बढ़ने के साथ इसमें शामिल शातिरों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. एसआईटी को फिलहाल ऐसे ही आधा दर्जन लोगों की तलाश है. इनकी गिरफ्तारी के लिए राज्य के विभिन्न इलाकों में लगातार दबिश डाली जा रही है. एसआईटी को जिन शातिरों की सरगर्मी से तलाश है उसमें पेपर लीक करानेवाले गिरोह के सरगना पिंटू यादव के अलावा एनआईटी से पढ़ाई कर चुके दो छात्र भी शामिल हैं.

बीपीएससी पेपर लीक मामले में कई गिरफ्तार : बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बीपीएससी पेपर लीक कांड में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीपीएससी के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 20/2022 दर्ज किया गया था. इसमें धारा 420 467 468 120 (भा.द.वि.) 66 आईटी एक्ट व धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 दर्ज किया गया है.

प्रश्न पत्र लीक मामले में इस कॉलेज की चर्चा: बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से लीक हुए थे और उसके बाद इस पूरे मामले के कारण पूरे बिहार की किरकिरी एक बार फिर से पूरे देश में हुई थी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 28, 2022, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.