अररिया: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. डीएम ने इसको लेकर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- शिवहर: JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के दौरे की तैयारी को लेकर बैठक
बैठक में कोविड-19 की समीक्षा के दौरान डीएम ने सिविल सर्जन को कोरोना टीकाकरण को लेकर पंचायत स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा गया कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाए.
वहीं, टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में सफलता पूर्वक पूरा किया जाए. इसके अलावा पदाधिकारियों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाने का निर्देश दिया गया.
वॉल पेंटिग का आयोजन करने का निर्देश
इसके बाद डीएम ने प्रभारी पदाधिकारी विधि प्रशाखा को निर्देश दिया कि माननीय न्यायालय से संबंधित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. वहीं, शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी डीएम ने निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 14 अप्रैल 2021 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शहर में दीवारों पर और स्कूल की दीवारों पर वॉल पेंटिंग करवाएं.