ETV Bharat / state

DM ने की कृषि टास्क फोर्स की बैठक, पदाधिकारियों को दिए निर्देश - DM meeting in Araria

अररिया में जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई. जिले में चल रहे कृषि से जुड़े कई योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने समीक्षा के दौरान समय से रहते योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.

जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार
जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 6:45 PM IST

अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. जिसमें कृषि‌ एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को लेकर समीक्षा की. वहीं, लाभ योग्य किसानों को शत फीसदी समय रहते सुलभ कराने एवं बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए.

12 फरवरी को होगी एक बार फिर बैठक
समीक्षा के दौरान पाया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विभाग द्वारा लाभुकों को दिए जाने वाले लाभ से संबंधित आवेदन बैंकों में ऋण स्वीकृति को लेकर लंबित है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के साथ 12 फरवरी को बैठक की तिथि निर्धारित है. बिना कारण के आवेदनों को लंबित रखने वाले संबंधित शाखा प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अररिया: नए साल का जश्न मनाने को तैयार बायोडायवर्सिटी पार्क

सर्वेक्षण को लेकर दिए निर्देश
सरकार की महत्वकांक्षी योजना और खेत तक सिंचाई का पानी से संबंधित संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत तथा संबंधित पदाधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मत्स्य पालन के लिए 20 हजार लाभुकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित है. प्रशिक्षण की व्यवस्था समय से कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

पढ़ें: अररिया: जागरुकता कन्वेंशन का आयोजन, कामगार मजदूरों को दी गई योजनाओं की जानकारी

सरकार की योजनाओं को लेकर दिए निर्देश
समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित मापदंड का अनुपालन करते के लिए पारदर्शिता के साथ योग्य किसानों एवं लाभुकों को उक्त सभी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के अनुपालन में विभागीय निर्देशों का शत फीसदी अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. जिसमें कृषि‌ एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को लेकर समीक्षा की. वहीं, लाभ योग्य किसानों को शत फीसदी समय रहते सुलभ कराने एवं बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए.

12 फरवरी को होगी एक बार फिर बैठक
समीक्षा के दौरान पाया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विभाग द्वारा लाभुकों को दिए जाने वाले लाभ से संबंधित आवेदन बैंकों में ऋण स्वीकृति को लेकर लंबित है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के साथ 12 फरवरी को बैठक की तिथि निर्धारित है. बिना कारण के आवेदनों को लंबित रखने वाले संबंधित शाखा प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अररिया: नए साल का जश्न मनाने को तैयार बायोडायवर्सिटी पार्क

सर्वेक्षण को लेकर दिए निर्देश
सरकार की महत्वकांक्षी योजना और खेत तक सिंचाई का पानी से संबंधित संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत तथा संबंधित पदाधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मत्स्य पालन के लिए 20 हजार लाभुकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित है. प्रशिक्षण की व्यवस्था समय से कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

पढ़ें: अररिया: जागरुकता कन्वेंशन का आयोजन, कामगार मजदूरों को दी गई योजनाओं की जानकारी

सरकार की योजनाओं को लेकर दिए निर्देश
समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित मापदंड का अनुपालन करते के लिए पारदर्शिता के साथ योग्य किसानों एवं लाभुकों को उक्त सभी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के अनुपालन में विभागीय निर्देशों का शत फीसदी अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.