अररिया: विधानसभा आम निर्वाचन का मतगणना कार्य मंगलवार को 8 बजे पूर्वाह्न से कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया में किया जाना है. मतगणना कार्य के लिए अररिया जिले में सभी 6 विधानसभा क्रमशः 46 नरपतगंज, 47 रानीगंज (अ.जा.), 48 फारबिसगंज, 49 अररिया, 50 जोकीहाट और 51 सिकटी के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल निर्धारित है.
मतगणना कार्य को लेकर बैठक
इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी और मतगणना कार्य से संबंधित पदाधिकारिगण के साथ समाहरणालय के आत्मन हॉल में बैठक की गई.
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र के आस-पास विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के समर्थन में अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मतगणना कार्य को लेकर संबंधित पदाधिकारी को ससमय तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
माइकिंग की व्यवस्था
प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग माइकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. डीएम ने बताया कि 14 टेबल पर मतगणना का कार्य होना है. इसके लिए संबंधित कर्मियों को उनके कार्य और दायित्व से ससमय अवगत कराने का निर्देश दिया गया.
नियंत्रण कक्ष का गठन
कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. मतगणना परिसर में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. उस नियंत्रण कक्ष में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक के दौरान सभी निर्वाचित पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्य और दायित्वों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की मुआयना करना सुनिश्चित करें. ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो.
इसका पूरा ख्याल रखना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में सभी निर्वाचित पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.