अररिया: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. अररिया में जिला प्रशासन की तरफ से 26 जनवरी को झंडोत्तोलन नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया जाता है. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्टेडियम का जाएजा लिया.
ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित
जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन निर्धारित किया गया है. इसके बाद समाहरणालय परिसर और विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित है.
![araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ara-03-jayja-bh10001_23012021193509_2301f_1611410709_855.jpg)
ये भी पढ़ेः गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गांधी मैदान की सुरक्षा में लगी बम और डॉग स्क्वायड की टीम
डीएम ने दिए निर्देश
जिला प्रशासन की तरफ से जिले के कई महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन किये जाने का निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान डीएम के साथ कार्यपालक अभियंता भवन, एलएईओ, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एसडीपीओ और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.