अररिया: जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में नगर परिषद अररिया, फारबिसगंज और नगर पंचायत जोगबनी में चल रहे सात निश्चय योजना के कार्यों की गहन समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने सात निश्चय योजना को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
इस बैठक के दौरान डीएम ने बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के तहत जो कार्य रुके हुए हैं उसे तुरंत खत्म करने के लिए डीआरसीसी प्रबंधक को निर्देश दिए गए. इसके अलावा डीएम ने कहा कि स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा प्रोग्राम के तहत निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाए.
नल जल योजना को पूरा करने के निर्देश
समीक्षा बैठक में डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल का जल योजना के काम को पूरा करने का निर्देश पीएचईडी कार्यपालक अभियंता को दिया. वहीं शहरी क्षेत्रों में इस योजना के काम को बुडको के अंतर्गत पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावे पक्की नली-गली योजना के तहत निर्धारित समय तक सभी छूटे हुए वार्डों में कार्य को पूरा कराने का लक्ष्य जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया.
बैठक में कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इसके साथ ही इस बैठक में डीएम ने कहा कि योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को 18 जून की बैठक में कार्य प्रगति की रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया. इस बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीआरसीसी प्रबंधक, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया और फारबिसगंज, नगर पंचायत पदाधिकारी जोगबनी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.