अररिया: विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तहत जिले में सात नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. चुनाव निष्पक्ष और सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार ने की. बैठक में नोडल अधिकारी वाहन कोषांग, सीपीएमएफ कोषांग और ईवीएम संग्रह कोषांग, कर्मी कल्याण कोषांग, कोविड-19 कोषांग और सैनिटाइजेशन कोषांग के नोडल अधिकारी मौजूद रहे.
चुनाव को लेकर बैठक
समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में चुनाव से संबंधित अब तक की गई प्रगति और तैयारियों की कोषांगवार गहन समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से उक्त कोषांग के सभी नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें. इसके साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में सभी लंबित कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
कोविड-19 गाइडलाइन का करें पालन
समीक्षा के दौरान कोविड-19 कोषांग के नोडल अधिकारी सिविल सर्जन और डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के मापदंड का पालन कराएं. मतदान कर्मी से लेकर मतदाताओं और बूथ स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी निर्धारित समय के अंदर हर हाल में करना सुनिश्चित करें. बैठक में डीएम के साथ संबंधित कोषांग के नोडल अधिकारी मौजूद रहे.