अररिया: जिले में डीएम ने कोरोना टीकाकरण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. इस दौरान डीएम कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति, उपलब्धि और सफलता को लेकर चयनित टीकाकरण केंद्र के एमओआईसी और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी ली.
समीक्षा के दौरान अब तक जिले में कुल 581 लोगों को सुरक्षित टीकाकरण होने की बात कही गई. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को सुरक्षित और बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें. लाभुकों से उनका हालचाल लेते रहें. साथ ही साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका लेने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन का था बेइंतहा इंतजार, आने के बाद लोग दिखा रहे बेरुखी
कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में पांच सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें सदर अस्पताल, फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल, नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल अस्पताल को टीकाकरण के लिए चुना गया है. इन सेंटरों पर प्रतिदिन एक सौ लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन ठीक इसके विपरीत इन स्वास्थ्य केंद्रों तक उस अनुसार लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण कराने से लेकर उनके ऑब्जरर्वेशन तक की निगरानी का प्रबंध कर रखा है.
ये भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें- क्या है खास
बता दें कि अररिया में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कुल 9364 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 17 जनवरी से जिले के पांच सेंटरों पर टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया है. पहले दिन इन सभी केंद्रों पर सिर्फ 253 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया था.