अररिया: जिले में लोक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं की गुणवत्ता का लगातार जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय स्थित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान डीएम ने क्लास रूम में जाकर छात्राओं से भी बात की. निरीक्षण के दौरान संबंधित विद्यालय के प्राचार्य को रूटीन के अनुसार छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का उन्होंने निर्देश दिया. साथ ही हर-हाल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया. इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें:- गोपालगंज: 10 घंटे में तीन लोगों की हत्या, दहशत में शहरवासी
डीएम ने दिए कई निर्देश
सबसे पहले प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल अररिया में संचालित बिहार बोर्ड ओपन स्कूल परीक्षा का निरीक्षण किया गया. इसके बाद मोती उच्च विद्यालय, पलासी का निरीक्षण किया गया. मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को डीएम ने नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चले और शिक्षक अपनी जिम्मेदरी निभाएं.
डीएम ने बच्चों से किया संवाद
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि स्कूलों में सभी बच्चे मास्क पहने हैं. स्कूल के गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. स्कूल में सैनिटाइजर निर्धारित मात्रा में उपलब्ध पाया गया. साथ ही फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से संवाद के दौरान सलाह देते हुए कहा कि कक्षा में पढ़े हुए सवालों का नोट भी तैयार करें. जो परीक्षा के लिए काफी उपयोगी साबित होगी.