अररिया: जिले में आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सिकटी और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में सेक्टर पदाधिकारी, पर्यवेक्षक पदाधिकारी और बीएलओ के साथ बैठक की. इस बैठक में विधानसभा चुनवा के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई.
बैठक का आयोजन
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी और बीएलओ को निर्देशित किया गया कि समय रहते चुनाव से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों को संपन्न करना सुनिश्चित करें.
एक बार फिर मतदाता सूची में महिलाओं का लिंगानुपात में सुधार को लेकर सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में एक भी योग्य महिलाओं का नाम छूटना नहीं चाहिए. सभी बूथों पर आगामी 06 सितंबर 2020 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए स्पेशल शिविर का आयोजन निर्धारित है. इसमें अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया है.
मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने का प्रयास
इस बैठक में निर्देश दिया गया कि बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों का नाम यदि किसी कारणवश सूची में दर्ज नहीं है तो, उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं, उनका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाए. सभी सेक्टर पदाधिकारियों और बीएलओ को समय बेहतर ढंग से कार्य संपन्न कराने और निर्वाचन आयोग के माध्यम से दिए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इस संबंधित सेक्टर पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर मतदाता के आधार पर सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन और सभी आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की सत्यापन प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया. बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मृत्य मतदाताओं का सत्यापन कर हर हाल में विलोपित करना सुनिश्चित करें. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित सेक्टर पदाधिकारी और बीएलओ मौजूद रहें.