अररिया: शांतिपूर्ण वातावरण में दीपावली और छठ पूजा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने आम जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की. बता दें कि एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान बिजली विभाग एसडीओ, सीओ नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता और नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन उपस्थित रहे.
'सोशल मीडिया पर होगी विशेष नजर'
एसडीपीओ ने बताया कि त्योहारों को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है. बाहर से आने वाले लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने त्योहार पर शरारती तत्वों और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखे जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में शांतीपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
'त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में हो संपन्न'
वहीं, वार्ड पार्षद और बुद्धिजीवियों ने त्यौहार में समस्या उत्पन्न होने वाली विचारों को रखा और बताया कि इसका समाधान निकालना बहुत जरूरी है. वार्ड पार्षद ने सुझाव देते हुए कहा कि दीपावली के मौके पर कई जगह पर बैरिकेट लगाकर वाहनों की नो इंट्री लगाई जाए. छठ के मौके पर घाटों पर वाच टॉवर, रोशनी की व्यवस्था के साथ रास्तों को दुरुस्त किया जाए. साथ ही मुख्य सड़क एनएच पर वाहनों के गुजरने वाली जगह पर बैरिकेट लगाकर वाहनों को दूर रोका जाए. साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो यही हमारा उद्देश्य है.