अररिया: बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय निकले हैं. इसी क्रम में वो अररिया पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद दिया जाएगा. सरकार हमेशा इसके लिए प्रयासरत है.
'फसल नुकसान की होगी भरपाई'
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों के जो फसल नुकसान हुए हैं उसकी भी भरपाई की जाएगी. सरकार बाढ़ को लेकर पूरी तरह मुस्तैद और संवेदनशील है. बाढ़ पीड़ितों को तत्काल तौर पर सहायता राशी के रूप में 6 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत में जहां जो कमी होगी उन सभी को पूरा कर लिया जायेगा.
'नदियों के जल पर नियंत्रण के लिए नेपाल से बातचीत'
बतातें चलें कि मंत्री लक्ष्मेश्वर राय किशनगंज के प्रभारी होने के नाते वहां जा रहे थे. इसी रास्ते से जाने के क्रम में जिले में रुक गए. जहां उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को रोकने के लिए पड़ोसी देश नेपाल से बातचीत की जा रही है. साथ ही नदियों के जल को नियंत्रण में लाने के उपायों पर कार्य किया जा रहा है. गौरतलब है कि अररिया में बाढ़ के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ पीड़ितों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ पीड़ित खुले आसमान के नीचे तिरपाल लगा कर रह रहे हैं.