ETV Bharat / state

अररिया: जमीन विवाद में पहले पीट-पीटकर किया अधमरा, फिर गला रेत कर मार डाला - dhirendra was beaten

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में घटना वाले दिन गांव में पंचायत हुई थी. पंचायत के बाद मृतक धीरेंद्र अपने खेत देखने गया था. तभी आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.

हत्या के बाद ग्रामीणों ने काटा बवाल
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:51 PM IST

अररिया: जिले के रानीगंज इलाके में दर्जनों लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमार कर दिया, और फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. पूरा मामला बौंसी थाना के लकुनवा गांव स्थित वार्ड नंबर 6 का है.

लाठी डंडे से की पिटाई

बताया गया है कि देर रात 12 लोगों ने धीरेंद्र यादव को घेर कर उसे लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया, और फिर धारदर हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक धीरेंद्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव मझुवा पूरब का निवासी था. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है.

अररिया
मृतक धीरेंद्र

कई बार गांव में हुई पंचायत

इस मामले में कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी. इस मामले को लेकर घटना वाले दिन भी गांव में पंचायत हुई थी. पंचायत में धीरेंद्र किसी एक पक्ष में बोल रहा था. पंचायत के बाद मृतक धीरेंद्र अपने खेत देखने गया था. उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई.

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

आरोपी घर छोड़कर फरार

हालांकि जिले के एसपी धूरत सायली सांवलराम ने बताया कि मृतक को पीट-पीटकर नहीं मारा गया है. बल्कि उसकी हत्या जमीन विवाद में की गई है.उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी घटना के बाद से घर छोड़कर फरार है.

एसपी, अररिया
धूरत सायली सांवलराम, एसपी, अररिया

अररिया: जिले के रानीगंज इलाके में दर्जनों लोगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमार कर दिया, और फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. पूरा मामला बौंसी थाना के लकुनवा गांव स्थित वार्ड नंबर 6 का है.

लाठी डंडे से की पिटाई

बताया गया है कि देर रात 12 लोगों ने धीरेंद्र यादव को घेर कर उसे लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया, और फिर धारदर हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक धीरेंद्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव मझुवा पूरब का निवासी था. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है.

अररिया
मृतक धीरेंद्र

कई बार गांव में हुई पंचायत

इस मामले में कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी. इस मामले को लेकर घटना वाले दिन भी गांव में पंचायत हुई थी. पंचायत में धीरेंद्र किसी एक पक्ष में बोल रहा था. पंचायत के बाद मृतक धीरेंद्र अपने खेत देखने गया था. उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई.

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

आरोपी घर छोड़कर फरार

हालांकि जिले के एसपी धूरत सायली सांवलराम ने बताया कि मृतक को पीट-पीटकर नहीं मारा गया है. बल्कि उसकी हत्या जमीन विवाद में की गई है.उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी घटना के बाद से घर छोड़कर फरार है.

एसपी, अररिया
धूरत सायली सांवलराम, एसपी, अररिया
Intro:एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, घटना रानीगंज के बौंसी ओपी मझुवा पूरव पंचायत के लकुनवा गांव का है। मामला ज़मीन विवाद का था, जो पिछले कुछ दिनों से विवाद ज़्यादा बढ़ता चला आ रहा था। पहले उसे पीट पीटकर अधमरा किया फ़िर उसे गला रेत कर बेरहमी से मार डाला। घटना देर रात की है मृतक धीरेंद्र यादव पिता रामप्रसाद यादव उसी गांव का निवासी है। घटना की सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के भेज घटना की जांच में जुट चुके हैं।


Body:अररिया के रानीगंज विधानसभा में बौंसी थाना अंतर्गत मझुवा पूरव पंचायत के लकुनवा गांव वार्ड संख्या छः में देर रात एक दर्जन से अधिक लोगों ने घेर कर लाठी डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया गया फ़िर धारदर हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। मझुवा पूरव निवासी धीरेंद्र यादव पुत्र रामप्रसाद यादव उम्र 35 का निवासी है। घटना का विवाद ज़मीन को लेकर हुआ था। इस मामले में कई बार गांव में पंचायत भी हुआ था उस मामले को लेकर घटना वाले शाम भी पंचायत हुआ था। पंचायत में धीरेंद्र किसी एक पक्ष के सपोर्ट में बोलना उसे इतना महंगा पड़ा कि जान देकर क़ीमत चुकाना पड़ा है। पंचायत के बाद मृतक धीरेंद्र अपने खेत को देखने गया था हालांकि इस मसले पर अररिया एसपी धूरत सायली सांवलराम ने बताया कि उसकी पीट पीटकर नहीं मारा गया है। बल्कि उसकी हत्या ज़मीन विवाद में किया गया है मामले की तहक़ीक़ात में प्रशासन जुट चुकी है। फ़िलहाल अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। पुलिस छानबीन में जुटी है आरोपी घटना के बाद से घर छोड़कर फरार है। मृतक का पुराना आपराधिक प्रवृत्ति रहा है कई मामले पहले से दर्ज हैं।


Conclusion:संबंधित विसुअल
बाइट एसपी अररिया धूरत सायली सांवलराम
ब्रेकिंग स्टील के साथ भेजा जा चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.