ETV Bharat / state

अररिया पहुंचे डीजी आरके मिश्र, स्वागत में होमगार्ड जवानों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल - problems of Home guard jawan

सड़क के दौरे पर रहे होमगार्ड जवानों के डीजी आरके मिश्र ने बताया कि प्रखंड स्तर पर 13 सदस्यीय टीम बना रही है. ये टीम जवानों की समस्याओं का निस्तारण करेगी.

क्या बोले डीजी आरके मिश्र
क्या बोले डीजी आरके मिश्र
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 7:38 AM IST

अररिया: होमगार्ड जवानों के डीजी आरके मिश्र जिले के दौरे पर रहे. वहीं, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होमगार्ड जवानों ने कानून को ताक पर रख बिना हेलमेट के रैली निकाल डीजी आरके मिश्र का स्वागत किया. होमगार्ड जवानों के ड्यूटी वाले सवाल पर डीजी ने बताया कि वो लोग दैनिक भत्ता भोगी हैं, जिस दिन काम करेंगे. उन्हें उसी दिन का 475 रुपए दिया जाएगा.

अररिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रम का होमगार्ड के जवानों ने अपने बॉस के स्वागत में कानून को ताक पर रख बाइक रैली निकाली. वो भी बिना हेलमेट के, जब इस मसले पर डीजी साहब से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव के कारण हुआ है. मैं इन्हीं सभी बातों के बारे में जानकारी देने के लिए उनसे मिलने और उनसे जुड़ी समस्याओं को दूर करने आया हूं.

क्या बोले डीजी आरके मिश्र

अनुकंपा पर नौकरी पर जल्द फैसला- डीजी
डीजी ने बताया कि कुल 17 करोड़ रुपए अटका हुआ था, जिसके भुगतान के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया और राशि जवानों को दिलायी. अनुकंपा पर बहाली वाला मामला हुआ था, जिसपर बहुत जल्द नियुक्ति का फैसला होगा.

अररिया पहुंचे डीजी
अररिया पहुंचे डीजी

उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवानों की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक प्रखंड में 13 सदस्यी टीम बनाई जाएगी. जिसमें गांव स्तर पर 9 सेक्टर लीडर, पंचायत स्तर पर प्लाटून लीडर एवं प्रखंड स्तर पर एक कंपनी लीडर होंगे. इस मौके पर डीएसपी अविनाश कुमार, जिलाध्यक्ष अभय कुमार इत्यादि होमगार्ड जवान मौजूद रहे.

अररिया: होमगार्ड जवानों के डीजी आरके मिश्र जिले के दौरे पर रहे. वहीं, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होमगार्ड जवानों ने कानून को ताक पर रख बिना हेलमेट के रैली निकाल डीजी आरके मिश्र का स्वागत किया. होमगार्ड जवानों के ड्यूटी वाले सवाल पर डीजी ने बताया कि वो लोग दैनिक भत्ता भोगी हैं, जिस दिन काम करेंगे. उन्हें उसी दिन का 475 रुपए दिया जाएगा.

अररिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रम का होमगार्ड के जवानों ने अपने बॉस के स्वागत में कानून को ताक पर रख बाइक रैली निकाली. वो भी बिना हेलमेट के, जब इस मसले पर डीजी साहब से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव के कारण हुआ है. मैं इन्हीं सभी बातों के बारे में जानकारी देने के लिए उनसे मिलने और उनसे जुड़ी समस्याओं को दूर करने आया हूं.

क्या बोले डीजी आरके मिश्र

अनुकंपा पर नौकरी पर जल्द फैसला- डीजी
डीजी ने बताया कि कुल 17 करोड़ रुपए अटका हुआ था, जिसके भुगतान के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया और राशि जवानों को दिलायी. अनुकंपा पर बहाली वाला मामला हुआ था, जिसपर बहुत जल्द नियुक्ति का फैसला होगा.

अररिया पहुंचे डीजी
अररिया पहुंचे डीजी

उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवानों की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक प्रखंड में 13 सदस्यी टीम बनाई जाएगी. जिसमें गांव स्तर पर 9 सेक्टर लीडर, पंचायत स्तर पर प्लाटून लीडर एवं प्रखंड स्तर पर एक कंपनी लीडर होंगे. इस मौके पर डीएसपी अविनाश कुमार, जिलाध्यक्ष अभय कुमार इत्यादि होमगार्ड जवान मौजूद रहे.

Intro:जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंडों में बनाई जा रही है 13 सदस्यी टीम, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होमगार्ड जवानों ने कानून को ताक पर रख बिना हेलमेट के रैली निकाल स्वागत किया। होमगार्ड जवानों के ड्यूटी वाले सवाल पर उन्होंने बताया कि वे लोग दैनिक भत्ता भोगी हैं जिस दिन काम करेंगे उन्हें उस दिन 475 रुपए दिया जाएगा।


Body:अररिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रम का होमगार्ड के जवानों ने अपने बॉस के स्वागत में कानून को ताक पर रख बाइक रैली निकाला वो भी बिना हेलमेट के जब इस मसले पर डीजी साहब से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव के कारण हुआ है, मैं उसी सब चीज़ो के जानकारी को देने के लिए उनसे मिलने व उन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने आए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 17 करोड़ रुपए अटका हुआ था, जिसके भुगतान के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया और राशि जवानों को दिलाया। अनुकंपा पर बहाली वाला मामला हुआ था, जिसपर बहुत जल्द नियुक्ति का फैसला होगा। होमगार्ड जवानों की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक प्रखंड में 13 सदस्यी टीम बनाई जाएगी। जिसमें गांव स्तर पर 9 सेक्टर लीडर, पंचायत स्तर पर प्लाटून लीडर एवं प्रखंड स्तर पर एक कंपनी लीडर होंगे। इस मौक़े पर डीएसपी अविनाश कुमार, जिलाध्यक्ष अभय कुमार इत्यादि होमगार्ड जवान मौजूद थे।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर पैकेज के साथ
बाइट - आर के मिश्र बिहार डीजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.