अररिया: होमगार्ड जवानों के डीजी आरके मिश्र जिले के दौरे पर रहे. वहीं, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होमगार्ड जवानों ने कानून को ताक पर रख बिना हेलमेट के रैली निकाल डीजी आरके मिश्र का स्वागत किया. होमगार्ड जवानों के ड्यूटी वाले सवाल पर डीजी ने बताया कि वो लोग दैनिक भत्ता भोगी हैं, जिस दिन काम करेंगे. उन्हें उसी दिन का 475 रुपए दिया जाएगा.
अररिया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रम का होमगार्ड के जवानों ने अपने बॉस के स्वागत में कानून को ताक पर रख बाइक रैली निकाली. वो भी बिना हेलमेट के, जब इस मसले पर डीजी साहब से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव के कारण हुआ है. मैं इन्हीं सभी बातों के बारे में जानकारी देने के लिए उनसे मिलने और उनसे जुड़ी समस्याओं को दूर करने आया हूं.
अनुकंपा पर नौकरी पर जल्द फैसला- डीजी
डीजी ने बताया कि कुल 17 करोड़ रुपए अटका हुआ था, जिसके भुगतान के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया और राशि जवानों को दिलायी. अनुकंपा पर बहाली वाला मामला हुआ था, जिसपर बहुत जल्द नियुक्ति का फैसला होगा.
उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवानों की समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक प्रखंड में 13 सदस्यी टीम बनाई जाएगी. जिसमें गांव स्तर पर 9 सेक्टर लीडर, पंचायत स्तर पर प्लाटून लीडर एवं प्रखंड स्तर पर एक कंपनी लीडर होंगे. इस मौके पर डीएसपी अविनाश कुमार, जिलाध्यक्ष अभय कुमार इत्यादि होमगार्ड जवान मौजूद रहे.