अररिया: भारत-नेपाल के बीच नो मैंस लैंड के गड्डे में युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान जोगबनी के टिकुलिया निवासी राहुल राम के रूप में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट
स्थानीय लोगों ने दी घटना की जानकारी
घटना के संबंध में मृतक के भाई राजकुमार राम ने बताया कि रविवार रात दस बजे जब उसका छोटा भाई घर नहीं पहुचा तब उसने उसके मोबाईल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. जिसके बाद उसने चौक पर जाकर भी उसकी खोजबीन की. लेकिन वहां भी उसका कोई पता चल पाया.
युवक के बड़े भाई ने बताया की रात के करीब एक बजे के बीच स्थानीय लोगों ने आकर बताया की उसका भाई नो मैन्स लैंड में बने गड्ढे में पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को गड्ढे से निकाला गया और डॉक्टरों से जांच करवाई गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: बुधवार को दिल्ली जा सकते हैं CM नीतीश, PM से कर सकते हैं मुलाकत
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही अररिया एसपी हृदय कांत घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों से बात की. वहीं, दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी के निर्देश दिए. वहीं, मृतक के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.