ETV Bharat / state

न्याय की गुहार लगाने DM के जनता दरबार पहुंचा CRPF का जवान

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान फारबिसगंज अनुमंडल के मटियारी वार्ड नंबर 4 का रहने वाला है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि उनकी जमीन पर कुछ लोग 10 सालों से अवैध रूप से रह रहे हैं. साथ ही जमीन के कुछ भाग पर कब्जा भी कर रखा है. जिसकी शिकायत लेकर जवान डीएम कार्यालय पहुंचे हैं.

सीआरपीएफ के जवान सूरज कुमार रॉय
सीआरपीएफ के जवान सूरज कुमार रॉय
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 2:32 PM IST

अररिया: सीआरपीएफ के जवान सूरज कुमार रॉय न्याय की गुहार लेकर डीएम के जनता दरबार में पहुंचे. जवान फारबिसगंज अनुमंडल के मटियारी पंचायत के रहने वाले हैं. जो सालों से अपनी जमीन को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी शिकायत पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. बता दें कि जवान की शिकायत है कि दबंग उनकी जमीन हथियाने की कोशिश कर रहे हैं.

'जमीन पर अवैध रूप से जमाया है कब्जा'
केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान फारबिसगंज अनुमंडल के मटियारी वार्ड नंबर 4 का रहने वाला है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि उनके जमीन पर कुछ लोग 10 सालों से अवैध रूप से रह रहे हैं. साथ ही जमीन के कुछ भाग पर कब्जा भी कर रखा है. जवान ने बुद्धन राय, श्याम नंदन राय, उमानंद राय, वीरेंद्र राय, ओम प्रकाश राय, जय प्रकाश राय और सोनू कुमार राय का नाम बताया है. उन्होंने कहा कि जमीन की नापी के लिए कई बार फारबिसगंज अंचल अधिकारी को भी सूचना दी गई. इसके साथ ही लिखित आवेदन भी दिया गया. लेकिन अधिकारी की ओर से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
कार्रवाई नहीं किये जाने की वजह से आरोपियों का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर कई बार उन लोगों ने मारपीट जैसी घटना को भी अंजाम दिया है. जवान ने बताया कि मैं जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात हूं. इस वजह से बार-बार अपने घर नहीं आ सकता. इसकी सूचना मैंने अपने विभाग के अधिकारियों को भी दी है. उन लोगों ने अररिया एसपी डीएम सभी को सूचना भी दी. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी को लेकर वे डीएम से मिलने पहुंचे हैं. वहीं, डीएम ने इस बात पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

अररिया: सीआरपीएफ के जवान सूरज कुमार रॉय न्याय की गुहार लेकर डीएम के जनता दरबार में पहुंचे. जवान फारबिसगंज अनुमंडल के मटियारी पंचायत के रहने वाले हैं. जो सालों से अपनी जमीन को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी शिकायत पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. बता दें कि जवान की शिकायत है कि दबंग उनकी जमीन हथियाने की कोशिश कर रहे हैं.

'जमीन पर अवैध रूप से जमाया है कब्जा'
केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान फारबिसगंज अनुमंडल के मटियारी वार्ड नंबर 4 का रहने वाला है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि उनके जमीन पर कुछ लोग 10 सालों से अवैध रूप से रह रहे हैं. साथ ही जमीन के कुछ भाग पर कब्जा भी कर रखा है. जवान ने बुद्धन राय, श्याम नंदन राय, उमानंद राय, वीरेंद्र राय, ओम प्रकाश राय, जय प्रकाश राय और सोनू कुमार राय का नाम बताया है. उन्होंने कहा कि जमीन की नापी के लिए कई बार फारबिसगंज अंचल अधिकारी को भी सूचना दी गई. इसके साथ ही लिखित आवेदन भी दिया गया. लेकिन अधिकारी की ओर से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम ने कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
कार्रवाई नहीं किये जाने की वजह से आरोपियों का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर कई बार उन लोगों ने मारपीट जैसी घटना को भी अंजाम दिया है. जवान ने बताया कि मैं जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात हूं. इस वजह से बार-बार अपने घर नहीं आ सकता. इसकी सूचना मैंने अपने विभाग के अधिकारियों को भी दी है. उन लोगों ने अररिया एसपी डीएम सभी को सूचना भी दी. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी को लेकर वे डीएम से मिलने पहुंचे हैं. वहीं, डीएम ने इस बात पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.