अररिया: कड़ाके की ठंड के बावजूद नववर्ष 2023 का स्वागत करने को लेकर अररिया के लोग रविवार को पूजा अर्चना में लीन रहे. पहली जनवरी के मौके पर सूर्योदय होते ही बिहार के अररिया के ऐतिहासिक मां खड़गेश्वरी (Historical Maa Khadgeshwari Kali Temple) काली मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं लोग सुबह से कतार में लगकर माता के दर्शन कर नया साल अच्छे से बीते इसकी कामना की. काली मंदिर में नए वर्ष के मौके पर महाभोग का भी आयोजन किया गया है. जहां हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का प्रबंध किया गया है.
ये भी पढ़ें : DMCH की 21 साल की मेडिकल छात्रा बनी मुख्य पार्षद, सांसद की पत्नी को हराया, जानें कौन है Sannu Kumari
"मंदिर में जिले ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल और दूसरे जिले से भी लोगों के आने का तांता लगा हुआ है. पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है. सभी इसी उम्मीद से यहां आए हैं कि मां खड़गेश्वरी काली माता हम सबको नया वर्ष उत्साह और शांति पूर्वक प्रदान करे."-श्रद्धालु
"पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण को लेकर लोग काफी मायूस थे. इस बार नए साल में काफी उत्साह है. इसीलिए अररिया के ऐतिहासिक काली मंदिर में मां काली के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत कर रहे हैं." -श्रद्धालु
"घर परिवार के साथ पूरे संसार की कामना के लिए मंदिर पहुंचे हैं और यही कामना करते हैं कि पूरा संसार स्वस्थ रहें. आज ठंड का प्रकोप विशेष रूप से दिख रहा है, लेकिन लोगों में नए साल को लेकर कितना उत्साह है. ठंड का कोई असर नहीं पड़ रहा है और मंदिर सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा."- श्रद्धालु
खड़गेश्वरी काली मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़: खड़गेश्वरी काली मंदिर लंबी कतार में होकर के लोग धीरे-धीरे दर्शन के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. नए वर्ष के आगमन के साथ ही अररिया के ऐतिहासिक मां खड़गेश्वरी काली मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का तांता लगा हुआ है. माथा टेकने के बाद सभी यह उम्मीद लगा रहे हैं कि 2023 सभी के लिए मंगलमय हो और लोग शांतिपूर्वक रहे.