अररिया: रानीगंज-अररिया मार्ग पर रामपुर कजरा पुल के नजदीक एक शिक्षक को बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने गोली मार दी. घटना शनिवार शाम की है. घटना के बाद शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शिक्षक मोहम्मद जाहिद भरगामा प्रखंड के बिरनगर के रहने वाले हैं.
स्थानीय लोग घायल शिक्षक को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर आए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उन्हें अररिया रेफर कर दिया.
शिक्षक को बदमाशों ने गोली मारी
घायल शिक्षक मोहम्मद जाहिद का कहना है कि वो शनिवार को भरगामा में कुछ घरेलू काम करने के बाद अपने ससुराल बसेटी जा रहे थे. इसी बीच रानीगंज-अररिया मार्ग पर कजरा पुल के नजदीक बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने गोली चला दी. गोली की तेज आवाज सुनकर जाहिद को लगा की गाड़ी का टायर फट गया है. जांच करने के लिए गाड़ी रोक दिया. इतने में दोनों बदमाश ने आगे से आकर गोली मार दी. शिक्षक को एक गोली पीठ को छूते हुए निकल गयी, जबकि दूसरी गोली हाथ में लगी है.
सूचना मिलने पर रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव, दारोगा वृन्द कुमार दलबल के साथ रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने घायल शिक्षक का बयान लिया.
राजनीतिक कारणों से हमले की आशंका
शिक्षक के परिजनों ने बताया कि शिक्षक की पत्नी रहिना खातून पूर्व में बिरनगर पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं. स्थानीय लोग राजनीतिक कारणों से जान से मारने की नीयत से गोली मारने की बात कह रहे हैं. वहीं, रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने भी बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. वैसे पहली नजर में यह घटना राजनीतिक कारणों से जान से मारने की कोशिश लग रही है.